*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://shop.writing.com/main/view_item/item_id/1945447-love
by Yogesh
Rated: E · Poetry · Romance/Love · #1945447
Its all about love and effects
ये इश्क नहीं आसान

लेलेगा ये सबकी जान

जो भी इसके चंगुल में आया

कभी वापस लौट न पाया



आशिक तो हर मुल्क क हैं

कोई रोमियो जूलिएट कोई हीर रांझे जैसे हैं

प्यार था इनका इतना गहरा

माप न पाया कोई एरा गेरा 



जब दुनिया को इनका प्यार न लगा अछा

निकल पड़े लेके एक मोर्चा

मौत क घात उनको पोहोंचाया

भगवन भी उनकी मदद न कर पाया



आज दुनिया में इनकी मिसाल है

किस्सी पे हीर तो किस्सी पे रांझे का भूत सवार है

इस प्यार में कठनाई हमेशा रही

जीवनसाथी की तलाश में कई जान गवाई गई



आजकल प्यार के हिस्साब में भी घोटाला है

एक ने छोड़ा तो दुसरे ने दामन संभाला है

कभी इससे प्यार कभी उससे प्यार

इसमें भी देखो घुस गया भ्रष्टाचार



कोई बोले प्यार जीवन है

कोई बोले प्यार है धोका

किसी ने इसमें जान दी है

किसी ने इसमें जान लेके है देखा



सचा प्यार मिलना मुश्किल है बड़ा

रास्ते का पड़ाव ये संसार है खडा

प्यार करने से पहले जात धर्म को सब देखते

औकाद और पैसे के दम पर लोग जीवन साथी चुन लेते



प्यार की कोई बोली नहीं है

ये तो दो दिलों के मिलने की कहानी है

आजकल बचों की हो रही है शादी

और किस्मत तो देखो इनके माँ-बाप ही करे बर्बादी



एक नज़र में जो प्यार हो जाये

ऐसा प्यार बड़ा अनोखा

इसमें शक भी है और विश्वास भी

इसलिए इज़हार करले किसने है तुझे टोका



इसलिए मेरी बात तो मान लो

कमसेकम इज़हार करना तो सिख लो

नहीं तो दिल की बात रह जाएगी दिल में

और तुम्हारा प्यार चल पड़ा होगा किसी और की महफ़िल में
© Copyright 2013 Yogesh (y.k.sehrawat at Writing.Com). All rights reserved.
Writing.Com, its affiliates and syndicates have been granted non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://shop.writing.com/main/view_item/item_id/1945447-love