\"Writing.Com
*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://shop.writing.com/main/books/entry_id/703943
Item Icon
Rated: E · Book · Emotional · #1520624
Lyrics of old Hindi film songs, from 1940's onwards, listed alphabetically.
#703943 added August 15, 2010 at 3:05pm
Restrictions: None
आता--इक

आता है याद मुझ को गुज़रा हुआ ज़माना
-- इक़बाल

आता है याद मुझको गुज़रा हुआ ज़माना
वो बाग़ की बहारें वो सब का चह-चहाना

आज़ादियाँ कहाँ वो अब अपने घोँसले की
अपनी ख़ुशी से आना अपनी ख़ुशी से जाना

लगती है चोट दिल पर, आता है याद जिस दम
शबनम के आँसूओं पर कलियों का मुस्कुराना

वो प्यारी प्यारी सूरत, वो कामिनी सी मूरत
आबाद जिस के दम से था मेरा आशियाना.





आधा है चन्द्रमा रात आधी

Film: Navrang (1959)
Music: C Ramchandra
Lyrics: Bharat Vyas
Singer (s): Asha, Manna Dey
Starring: Mahipal, Sandhya


आधा है चंद्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी, मुलाक़ात आधी
आधा है चंद्रमा...

आस कब तक रहेगी अधूरी
प्यास होगी नहीं क्या ये पूरी
प्यासा-प्यासा गगन प्यासा-प्यासा चमन
प्यासे तारों की भी है बारात आधी
आधा है चंद्रमा...

सुर आधा है श्याम ने बाँधा
रहा राधा का प्यार भी आधा
नैन आधे खिले होंठ आधे मिले
रही पल में मिलन की वो बात आधी
आधा है चंद्रमा...

पिया आधी है प्यार की भाषा
आधी रहने दो मन की अभिलाषा
आधे छलके नयन आधे छलके नयन
आधी पलकों की भी है बरसात आधी
आधा है चंद्रमा...




आना ही पड़ेगा

Film: Lala Rukh (1953)
Music: Khaiyyam
Lyrics: Kaifi Azmi
Singer (s): Talat
Starring: Talat, Shyama

The slow lines before the main song:

उदास उदास फ़िज़ाओं में नूर छलकाओ
बुझे बुझे हुए तारों को हँस के चमकाओ
ग़ुरुर-ए-हुस्न सलामत न राह दिखलाओ
रुबाब डूब गया खूँ में अब तो आ जाओ

आना ही पड़ेगा, आना ही पड़ेगा
सर इश्क़ के कदमों पे झुकाना ही पड़ेगा
आना ही पड़ेगा

( नगमा मेरा हर साँस में रस घोल रहा है
इस साँस के परदे में खुदा बोल रहा है ) - २
छेड़ा है अगर साज़ तो गाना ही पड़ेगा - २
सर इश्क़ के कदमों पे झुकाना ही पड़ेगा
आना ही पड़ेगा
आना ही पड़ेगा आ आ

( टपकेगा लहू दर्द भरे राग से कब तक
खेलेगी तेरी मस्त अदा आग से कब तक ) - २
इस खेल में अब हाथ जलाना ही पड़ेगा - २
सर इश्क़ के कदमों पे झुकाना ही पड़ेगा
आना ही पड़ेगा
आना ही पड़ेगा आ आ

( उल्फ़त कभी दुनिया से डरेगी ना डरी है
फूलों से जवानी ने सदा माँग भरी है ) - २
हँसने के लिये ज़ख्म तो खाना ही पड़ेगा - २
आना ही पड़ेगा - ४


आना है तो आ राह में, कुछ फेर नहीं है

Film: Nayaa Daur (1957)
Music: O P Nayyar
Lyrics: Sahir
Singer (s): Asha, Shamshad
Starring: Dilip Kumar, Vyjayantimala, Ajit


आना है तो आ राह में, कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है, अन्धेर नहीं है
आना है तो ...

जब तुझसे न सुलझें तेरी उलझनें
?
भगवान खुद ही तेरी मुश्किलों को आसान करेगा
जो तू नहीं कर पाया तो भगवान करेगा
आना है तो ...

कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है
इस दर पे तेरा शीश झुकाना ही बहुत है
जो कुछ है तेरे दिल में वो सब उसको खबर है
बन्दे तेरे हर हाल पे मालिक को नज़र है
आना है तो ...





आने वाला पल जाने वाला है

Film: Golmaal ()
Music: R D Burman
Lyrics: Gulzar
Singer (s): Kishore
Starring: Amol Palekar, Bindiya Goswami

******************************

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इस में
ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली (२)
खिलते हुए कहा
खुश पाश मैं चली
देखा तो यहीं हैं
ढूँढा तो नहीं हैं
पल जो ये जाने वाला हैं

ओ हो
आने वाला पल जाने वाला हैं
हो सके तो इस में, ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला हैं

एक बार वक़्त से, लमहा गिरा कहीं (२)
वहाँ दास्तां मिली
लमहा कहीं नहीं
थोड़ा सा हँसाके
थोड़ा सा रुलाके
पल ये भी जाने वाला हैं

ओ हो
आने वाला पल जाने वाला हैं
हो सके तो इस में, ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला हैं







आने से उसके आये बहार, जाने से उसके जाये बहार

Film: Jeene Ki Raah (1969)
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Singer (s): Rafi
Starring: Jeetendra, Tanuja

आने से उसके आये बहार, जाने से उसके जाये बहार
बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा...

गुनगुनाए ऐसे जैसे बजते हों घुंघरू कहीं पे
आके पर्वतों से, जैसे गिरता हो झरना ज़मीं पे
झरनो की मौज है वो, मौजों की रवानी है मेरी महबूबा

इस घटा को मैं तो उसकी आँखों का काजल कहूँगा
इस हवा को मैं तो उसका लहराता आँचल कहूँगा
हूरों की मलिका है परियों की रानी है मेरी महबूबा

बीत जाते हैं दिन, कट जाती है आँखों में रातें
हम ना जाने क्या क्या करते रहते हैं आपस में बातें
मैं थोड़ा दीवाना, थोड़ी सी दीवानी है मेरी महबूबा

बन संवर के निकले आए सावन का जब जब महीना
हर कोई ये समझे होगी वो कोई चंचल हसीना
पूछो तो कौन है वो, रुत ये सुहानी है, मेरी महबूबा




आप आये तो ख़याल-ए-दिल-ए-नाशाद आया

Film: Gumraah (1963)
Music: Ravi
Lyrics: Sahir
Singer (s): Mahendra Kapoor, Asha
Starring: Sunil Dutt, Mala Sinha, Ashok Kumar
http://www.youtube.com/watch?v=0dE2u5AKvTY

आप आये तो ख़याल-ए-दिल-ए-नाशाद आया
कितने भूले हुए ज़ख्मों का पता याद आया
आप आये ...

आप के लब पे कभी अपना भी नाम आया था
शोख नज़रों से मुहब्बत का सलाम आया था
उम्र भर साथ निभाने का पयाम आया था
आपको देख के वो अहद-ए-वफ़ा याद आया
कितने भूले हुए ज़ख्मों का पता याद आया
आप आये ...

रूह में जल उठे बुझती हुई यादों के दिये
कैसे दीवाने थे हम आपको पाने के लिये
यूँ तो कुछ कम नहीं जो आपने अहसान किये
पर जो माँगे न पाया वो सिला याद आया
कितने भूले हुए ज़ख्मों का पता याद आया
आप आये ...

आज वो बात नहीं फिर भी कोई बात तो है
मेरे हिस्से में ये हल्की सी मुलाक़ात तो है
ग़ैर का हो के भी ये हुस्न मेरे साथ तो है
हाय किस वक़्त मुझे कब का गिला याद आया
कितने भूले हुए ज़ख्मों का पता याद आया
आप आये ...




आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है

Film: Ghar (1978)
Music: R D Burman
Lyrics: Gulzar
Singer (s): Kishore, Lata
Starring: Rekha, Vinod Mehra
****************************************************

किशोर: आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है

लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं - २
आप की आँखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं
आप की खामोशियाँ भी आप की आवाज़ हैं

लता: आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है
आप से भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है

आप की बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं - २
बेवजह तारिफ़ करना आप की आदत तो नहीं
आप की बदमाशियों के ये नये अंदाज़ हैं
किशोर: आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है
लता: आप से भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है

९९९९९९९९९९९९

आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं

लब हिलें तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आप की आँखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं

आप की खामोशियाँ भी आप की आवाज़ हैं
आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है

आप की बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजह तारिफ़ करना आप की आदत तो नहीं

आप की बदमाशियों के ये नये अंदाज़ हैं
आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है





आपकी नज़रों ने समझा

Movie Name: Anpadh
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director(s): Madan Mohan
Lyricist(s): Raja Mehdi Ali Khan

http://www.youtube.com/watch?v=oMcwEO0PSgM&NR=1
http://www.youtube.com/watch?v=yPhBr3U-7Qk&NR=1

आप की नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फ़ैसला - २
कह रही है हर नज़र, बंदा-परवर शुकरिया
दो जहाँ की आज खुशियाँ हो गईं हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा ...

आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं - २
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं
कोई तूफ़ानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा ...

पड़ गई दिल पर मेरी, आप की परछाइयाँ - २
हर तरफ़ बजने लगीं सैकड़ों शहनाइयाँ
हँसके अपनी ज़िंदगी में, कर लिया शामिल मुझे

Translated as:
I THANK YOU MY LOVE: a bilingual poem--1453292, 21 July 2008
[Finding her heart’s destination, the beloved thanks the sweetheart.]




आपके पहलू में आकर रो दिये

Film: Mera Saaya (1966)
Music: Madan Mohan
Lyrics: Raja Mehdi Ali Khan
Singer (s): Rafi
Starring: Sunil Dutt, Sadhana


आपके पहलू में आकर रो दिये - २
दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

ज़िन्दगी ने कर दिया जब भी उदास
आ गये घबरा के हम मंज़िल के पास
सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

शाम जब आँसू बहाती आ गई - २
हर तरफ़ ग़म की उदासी छा गई
दीप यादों के जलाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

ग़म जुदाई का सहा जाता नहीं
आपके बिन अब रहा जाता नहीं
प्यार में क्या-क्या गँवाकर रो दिये
दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये



आपके हसीन रुख पे आज नया नूर है
________________________________________


Film: Bahaaren Phir Bhi Aayengi

Actor(s)/Actress(es): Dharmendra, Mala Sinha, Tanuja
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director(s): Onkar Prasad Nayyar
गीतकार / Lyricist: Anjaan
http://podcast.hindyugm.com/2010/04/blog-post_25.html?utm_source=feedburner&utm_...

आप के हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
आप की निगाह ने कहा तो कुछ ज़ुरूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है

खुली लटों की छाँव में खिला\-खिला सा रूप है
घटा पे जैसे छा रही सुबह\-सुबह की धूप है
जिधर नज़र मुड़ी उधर सुरूर ही सुरूर है
मेरा दिल ...

झुकी\-झुकी निगाह में भी हैं बला की शोख़ियाँ
दबी\-दबी हंसी में भी तड़प रही हैं बिजलियाँ
शबाब आप का नशे में ख़ुद ही चूर\-चूर है
मेरा दिल ...

जहाँ\-जहाँ पड़े कदम वहाँ फ़िज़ां बदल गई
कि जैसे सर\-बसर बहार आप ही में ढल गई
किसी में ये कशिश कहाँ जो आप में हुज़ूर है
मेरा दिल ...





आपने याद दिलाया तो मुझे याद आया

Film: Aarti (1962)
Music: Roshan
Lyrics: Majrooh
Singer (s): Rafi
Starring: Ashok Kumar, Meena Kumari, Pradeep Kumar
http://www.radioreloaded.com/tracks/?18365


आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई ग़म का साया
आप ने याद दिलाया ...

मैं भी क्या चीज़ हूँ खाया था कभी तीर कोई
दर्द अब जा के उठा चोट लगे देर हुई
तुमको हमदर्द जो पाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई ग़म का साया ...

मैं ज़मीं पर हूँ न समझा न परखना चाहा
आसमाँ पर ये कदम झूम के रखना चाहा
आज जो सर को झुकाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई ग़म का साया ...

लता:
मैं ने भी सोच लिया साथ निभाने के लिये
दूर तक आऊंगी मैं तुमको मनाने के लिये
दिल ने एहसास दिलाया तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था कोई ग़म का साया ...



आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे

Film: Ek Musaafir Ek Hasiinaa (1962)
Music: O P Nayyar
Lyrics: Shevan Rizvi
Singer (s): Rafi, Asha
Starring: Joy Mukerjee, Sadhana
http://www.radioreloaded.com/tracks/?13370


र: आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
आ: ऐसी बातें न कर ऐ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा

र: पीछे-पीछे मेरे आप आतीं हैं क्यों -२
मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यों
आप आती हैं क्यों ...
आ: क्या कहूँ आपसे ये भी एक राज़ है
एक दिन इसका इज़हार हो जाएगा

र: कैसी जादूगरी की अरे जादूगर -२
तेरे चहरे से हटती नहीं ये नज़र
हाय मेरी ये नज़र ...
आ: ऐसी नज़रों से देखा अगर आपने
शर्म से रँग गुलनार हो जाएगा

र: मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ -२
क्या करूँ क्या करूँ मैं परेशान हूँ
मैं परेशान हूँ ...
आ: आपकी ये परेशानियाँ देखकर
मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा

It is a romantic number from the 1962 film Ek Musafir Ek Haseena. This lovely song is picturised on Joy Mukherjee and Sadhana where Joy Mukherjee is trying to express his love to Sadhana.





आप से प्यार हुआ जाता है


Film: Shama (1961)
Music: Ghulam Mohammad
Lyrics: Kaifi Azmi
Singer (s): Suman Kalyanpur
Starring: Suraiya, Nimmi, Vijay Dutt, Kammo, Tuntun, Leela Mishra


आप से प्यार हुआ जाता है
खेल दुश्वार हुआ जाता है

तुमने क्यों प्यार से देखा मुझको - २
दर्द बेज़ार हुआ जाता है

इस तमन्न में कि तुम दोगे सज़ा, तुम दोगे सज़ा
दिल गुनाहग़ार हुआ जाता है

दिल जो हर क़ैद से घबराता था, घबराता था
ख़ुद ही गिरफ़्तार हुआ जाता है




आप से मैंने मेरी जान मुहब्बत की है
आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकती है

Film: Ye Raat Phir Na Aayegi (1966)
Music: O P Nayyar
Lyrics: S H Bihari
Singer (s): Rafi, Asha
Starring: Prithviraj Kapoor, Biswajeet, Sharmila Tagore, Mumtaz


रफ़ी: आप से मैंने मेरी जान मुहब्बत की है
आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकती है
आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने ...

रफ़ी: आप को मैंने मुहब्बत का ख़ुदा समझा है
आप कहिये के मुझे आपने क्या समझा है
ज़िंदगी क्या है मुहब्बत की महेरबानी है
दर्द को मैंने हक़ीक़त में दवा समझा है
आप से मैंने ...

आशा: दिल वो ही है जो सदा गीत वफ़ा के गायें
प्यार करता हो जिसे प्यार ही करता जाये
सैंकड़ों साल के जीने से हैं बहेतर वो घड़ी
हाथ में हाथ हो जब यार का, मौत आ जाये
आप से मैंने मेरी जान मुहब्बत की है
आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकतें हैं

आशा: आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने ...

रफ़ी: आप जब है तो मेरे पास मेरा सब कुछ है
जान क्या चीज़ है ईमान भी ले सकती है
आप से मैंने ...





आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम गुज़रा ज़माना बचपन का

Film: Devar (1966)
Music: Roshan
Lyrics: Anand Bakshi
Singer (s): Mukesh
Starring: Dharmendra, Sharmila Tagore, Devan Verma
http://www.youtube.com/watch?v=Zx2CnzpT8Qo&NR=1


आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम
गुज़रा ज़माना बचपन का
हाय रे अकेले छोड़ के जाना
और ना आना बचपन का
आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम

वो खेल वो साथी वो झूले
वो दौड़ के कहना आ छू ले
हम आज तलक भी ना भूले - २
वो ख्वाब सुहाना बचपन का
आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम

इसकी सबको पहचान नहीं
ये दो दिन का मेहमान नहीं
मुश्किल है बहुत, आसान नहीं - २
ये प्यार भुलाना बचपन का
आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम

मिल कर रोये फ़रियाद करें
उन बीते दिनों की याद करें
ऐ काश कहीं मिल जाये कोई - २
वो मीत पुराना बचपन का
आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम


आये बहार बन के लुभा कर चले गए

Film: Raajhath (1956)
Music: Shankar Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Rafi
Starring: Sohrab Modi, Pradeep Kumar, Madhubala
http://www.video4viet.com/music.html?act=play&id=d4a2049dabb5e6a50d470ba589676a4...


आए बहार बन के लुभा कर चले गए
क्या राज़ था जो दिल में छुपा कर चले गए
आए बहार बन के ...

कहने को वो हसीन थे आँखें थीं बेवफ़ा
हाय आँखें थीं बेवफ़ा
कहने को वो हसीन थे आँखें थीं बेवफ़ा
हाय
दामन मेरी नज़र से बचा कर चले गए
आए बहार बन के ...

इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धड़कनों
हाय दिल की धड़कनों
इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धड़कनों
हाय
वो कौन थे जो ख़्वाब दिखाकर चले गए
आए बहार बन के ...

९९९९९९९९९९९

आए बहार बन के लुभा कर चले गए
क्या राज़ था जो दिल में छुपा कर चले गए

कहने को वो हसीन थे आँखें थीं बेवफ़ा
दामन मेरी नज़र से बचा कर चले गए

इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धड़कनों
वो कौन थे जो ख़्वाब दिखाकर चले गए
आए बहार बन के ...



आयेगा, आयेगा, आयेगा…….


Film: Mahal (1949)
Music: Khemchand Prakash
Lyrics: Nakshab, नकशब जराचवी
Singer (s): Lata
Starring: Ashok Kumar, Madhubala, Vijayalakshmi
http://beemp3.com/download.php?file=593222&song=Aayega+aane+wala

ख़ामोश है ज़माना, चुप-चाप हैं सितारे
आराम से है दुनिया, बेकल है दिल के मारे
ऐसे में कोई आहट, इस तरह आ रही है
जैसे कि चल रहा है, मन में कोई हमारे
या दिल धड़क रहा है, इक आस के सहारे

आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला -२

दीपक बग़ैर कैसे, पर्वाने जल रहे हैं -२
कोई नहीं चलाता, और तीर चल रहे हैं
तड़पेगा कोई कब तक, बे-आस बे-सहारे -२
लेकिन ये कह रहे हैं, दिल के मेरे इशारे

आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला

भटकी हुई जवानी, मँज़िल को ढूँढती है -२
माझी बग़ैर नय्या, साहिल को ढूँढती है
क्या जाने दिल की कश्ती, कब तक लगे किनारे
लेकिन ये कह रहे हैं, दिल के मेरे इशारे

आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला -२




आवाज़ दे के हमें तुम बुलाओ

Film: Professor (1962)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Rafi, Lata
Starring: Shammi Kapoor, Kalpana
http://beemp3.com/download.php?file=4490901&song=Aawaz+Deko+Hamein+Tum+Bulao+-+w...

लता: आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

अभी तो मेरी ज़िंदगी है परेशां
कहीं मर के हो खाक भी न परेशां
दिये की तरह से न हमको जलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

रफ़ी: मैं सांसों के हर तार में छुप रहा हूँ
मैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँ
ज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

लता: ना होंगे अगर हम तो रोते रहोगे
सदा दिल का दामन भिगोते रहोगे
जो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ

रफ़ी: आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना ना हमको सताओ




आवाज़ दे कहाँ है दुनिया मेरी जवाँ है

Film: Anmol Ghadi (1946)
Music: Naushad
Lyrics: Tanvir Naqvi
Singer (s): Noorjehan, Surendra
Starring: Suresh, Noorjehan, Suraiyya
http://www.dishant.com/sharemailsong.php?songid=52473&sender=mcgupta44&guestname...

F--आवाज़ दे कहाँ है दुनिया मेरी जवाँ है
आबाद मेरे दिल में उम्मीद का जहाँ है
दुनिया मेरी जवाँ है ...

F--आ रात जा रही है
यूं जैसे चाँदनी की
बारात जा रही है
चलने को अब फ़लक से
तारों का कारवाँ है
ऐसे में तू कहाँ है
दुनिया मेरी जवाँ है ...

M--किस्मत पे छा रही है
क्यों रात की सियाही
वीराँ है मेरी नींदें
तारों से ले गवाही
बरबाद मैं यहाँ हूँ
आबाद तू कहाँ है
बेदर्द आसमाँ है ...

आवाज़ दे कहाँ है ...




आवारा हूँ, आवारा हूँ



Film: Aawaaraa (1951)
Music: Shankar Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Lata
Starring: Raj Kapoor, Nargis, K N Singh, Prithviraj Kapoor, Cuckoo
http://beemp3.com/download.php?file=6925762&song=

(आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ ) - २
आवारा हूँ, आवारा हूँ

घरबार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं - २
उसपार किसीसे मिलने का इक़रार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं - २
सुनसान नगर अन्जान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ

आबाद नहीं बरबाद सही
गाता हूँ खुशीके गीत मगर - २
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हंसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया ऽऽऽ
दुनिया में तेरे तीर का या तकदीर का मारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ

9999999999999

आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ

घरबार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
उसपार किसीसे मिलने का इक़रार नहीं
सुनसान नगर अन्जान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ……

आबाद नहीं बरबाद सही
गाता हूँ खुशीके गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हंसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया में तेरे तीर का या तकदीर का मारा हूँ
आवारा हूँ………………




आसमाँ के नीचे, हम आज अपने पीछे

Film: Jewel Thief (1967)
Music: S D Burman
Lyrics: Majrooh
Singer (s): Kishore
Starring: Dev Anand, Vyjayanthi Mala
Available in Oldies folder.

आसमाँ के नीचे, हम आज अपने पीछे
प्यार का जहाँ, बसा के चले
कदम के निशाँ, बना के चले, आसमाँ ...

तुम चले तो फूल जैसे आँचल के रँग से
सज गई राहें, सज गई राहें
पास आओ मै पहना दूँ चाहत का हार ये
खुली खुली बाहें, खुली खुली बाहें
जिस का हो आँचल खुद ही चमन
कहिये, वो क्यूँ, हार बाहों के डाले, आसमाँ ...

बोलती हैं आज आँखें कुछ भी न आज तुम
कहने दो हमको, कहने दो हमको
बेखुदी बढ़ती चली है अब तो ख़ामोश ही
रहने दो हमको, रहने दो हमको
इक बार एक बार, मेरे लिये
कह दो, खनकें, लाल होंठों के प्याले, आसमाँ ...

साथ मेरे चल के देखो आई हैं दूर से
अब की बहारें, अब की बहारें
हर गली हर मोड़ पे वो दोनों के नाम से
हमको पुकारे, तुमको पुकारे
कह दो बहारों से, आए न इधर
उन तक, उठकर, हम नहीं जाने वाले, आसमाँ ...




आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक

Film: Mirzaa Ghaalib (1954)
Music: Ghulam Mohammad
Lyrics: Mirza Ghalib
Singer (s): Talat
Starring: Bharat Bhushan, Suraiya
http://podcast.hindyugm.com/2009/01/kundan-lal-sehgal-2nd-death-anniversary.html...


आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक
आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरे ज़ुल्फ़ के सर होने तक

आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब
आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रँग करूँ खून-ए-जिगर होने तक
खून-ए-जिगर होने तक
खून-ए-जिगर होने तक

हम ने माना के तगाफुल न करोगे लेकिन
हम ने माना के तगाफुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएंगे हम तुम को खबर होने तक
खाक हो जाएंगे हम तुम को खबर होने तक
तुम को खबर होने तक
तुम को खबर होने तक

गम-ऐ-हस्ती का 'असद' किस से हो जुज़ मर्ग इलाज
गम-ऐ-हस्ती का 'असद' किस से हो जुज़ मर्ग इलाज
शम्मा हर रंग में जलती है सहर होने तक
शम्मा हर रंग में जलती है सहर होने तक

" आह को चाहिए" सबने अलग अलग अंदाज़ में गाया है।
सुरैया, जगजीत सिंह, बरकत अली खान, गुलाम अली और बेगम अख्तर
के गाये हुए विदिओ- वर्ज़न सुनिये-देखिए—

http://rythmsoprano.blogspot.com/2010/02/blog-post_908.html




९९९९९९९९९


आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरे ज़ुल्फ़ के सर होने तक

आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रँग करूँ खून-ए-जिगर होने तक

हम ने माना के तगाफुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएंगे हम तुम को खबर होने तक

गम-ऐ-हस्ती का 'असद' किस से हो जुज़ मर्ग इलाज
शम्मा हर रंग में जलती है सहर होने तक



आहा आई मिलन की बेला देखो आई

Film: Ayee Milan Ki Bela (1964)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Lata
Starring: Rajendra Kumar, Saira Bano, Dharmendra, Shashikala


र : आहा आई मिलन की बेला देखो आई
बन के फूल हर कली मुस्कुराई
आ : आ हा आई मिलन की बेला देखो आई
उनसे नैन मिले मैं शरमाई
आ हा आई मिलन की ...

जाने क्यों तेज़ हुई जाती है दिल की धड़कन
चुटकियाँ लेती है क्यों सीने में मीठी सी चुभन
र : प्यार जो करते हैं होता है यही हाल उनका
देखिए क्या-क्या दिखाएगी अभी दिल की लगन
आ हा आई मिलन की ...

आज दुनिया मुझे कुछ और नज़र आती है
जिस तरफ़ देखिए तक़दीर मुस्कुराती है
आ : प्यार के रंग में रंग जाते हैं जब दिलवाले
देखते-देखते हर चीज़ बदल जाती है
आ हा आई मिलन की ...

आज सर से मेरा आँचल क्यों उड़ा जाता है
मेरा दिल क्यों मेरे पहलू से खिंचा जाता है
र : मुन्तज़िर होगा कोई याद कर रहा होगा
दर्द सा उठता है जब याद किया जाता है
आ हा आई मिलन की ...




इ इ इ



इंतज़ार और अभी,और अभी,और अभी / जब मैं कहती हूँ, के एक रोज़ हुज़ूर आयेंगे

Film: Char Dil Char Rahen (1959)
Music: Anil Biswas
Lyrics: Sahir
Singer (s): Lata
Starring: Raj Kapoor,Meena Kumari,Shammi Kapoor,Nimmi
http://www.youtube.com/watch?v=DOTq_m0Uhno

जब मैं कहती हूँ, के एक रोज़ हुज़ूर आयेंगे
तो दिल ये कहता है, कि एक दिन तो ज़रूर आयेंगे
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और

साँझ की लाली, सुलग सुलग कर बन गयी काली धूल
आये ना बालम बेदर्दी, मैं चुनती रह गयी फूल
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और

रैन भयी बोझिल अँखियों में चुभने लग गये तारे
देस में मैं परदेसन हो गयी, जब से पिया सिधारे
जब से पिया सिधारे
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और

भोर भयी, पर कोई ना आया, सूनी सेज बसाने
तारे डूबे, दीपक बुझ गये -२
राख हुए परवाने
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और




************
जब मैं कहती हूँ, के एक रोज़ हुज़ूर आयेंगे
तो दिल ये कहता है, की एक दिन तो ज़रूर आयेंगे
इंतज़ार और अभी,और अभी,और अभी

साँझ की लाली, सुलग सुलग कर बन गैइ काली धूल
आये ना बालम बेदर्दी, मैं चुनती रह गैइ फूल

रैन भैइ, वो ? अँखियां में चुभने लगे तारे
देस में मैं परदेसन हो गैइ, जब से पिया सिधारे

भोर भैइ, पर कोई ना आया, सूनी सेज बसाने
तारे डूबे, दीपक बुझ गये राख हुए परवाने

इंतज़ार और अभी,और अभी,और अभी




इन्तहा हो गई, इंतज़ार की

Film: Sharaabi (1984)
Music: Bappi Lahiri
Lyrics: ???
Singer (s): Kishore, Lata
Starring: Amitabh, Jayaprada
**********************************

किशोर: इन्तहा हो गई, इंतज़ार की
आई न कुछ खबर, मेरे यार की
ये हमें है यक़ीं, बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की, इन्तहा हो...

बात जो है उसमें बात वो यहाँ कहीं नहीं किसी में
वो है मेरी, बस है मेरी, शोर है यही गली गली में
साथ साथ वो है मेरे ग़म में मेरे दिल की हर खुशी में
ज़िंदगी में वो नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी में
बुझ न जाये ये शमा, ऐतबार की
इन्तहा हो...

लता: ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
अरे, लोगों ने दिये होंगे बड़े बड़े नज़राने
लाई हूँ मैं तेरे लिये दिल मेरा
दिल यही माँगे दुआ हम कभी हों न जुदा
दिल मेरा तेरा है ये दिल मेरा
ये मेरी ज़िंदगी है तेरी - २
तू मेरा सपन, मैं तुझे पा गई
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
ला ला...

किशोर: ग़मों के अंधेरे ढले, बुझते सितारे जले
देखा तुझे तो दिलों में जान आई
होठों पे तराने जगे, अरमान दीवाने जगे
बाहों में आके तू ऐसे शरमाई
छा गई फिर वोही बेखूदी
ला ला...

दोनो: ला ला...

किशोर: वो घड़ी खो गई इंतज़ार की
आ गई रुत हसीं, रस्म-ए-यार की
ये नशा ये खुशी, अब न कम हों कभी
उम्र भर न ढले, रात प्यार की




इंसाफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के

Film: Gunga Jumna (1961)
Music: Naushad
Lyrics: Shakeel
Singer (s): Rafi, Lata
Starring: Dilip Kumar, Vyjayantimala, Nasir Khan, Azra, Kanhaiyalal, Helen


इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के

दुनिया के रंज सहना और कुछ न मुँह से कहना
सच्चाइयों के बल पे आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के
इन्साफ़ की ...

अपने हों या पराए सबके लिये हो न्याय
देखो कदम तुम्हारा हरगिज़ न डगमगाए
रस्ते बड़े कठिन हैं चलना सम्भल-सम्भल के
इन्साफ़ की ...

इन्सानियत के सर पर इज़्ज़त का ताज रखना
तन मन भी भेंट देकर भारत की लाज रखना
जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जल के,
इन्साफ़ की ...



इंसाफ़ तेरा देखा ऐ साक़ी-ए-मयख़ाना

Film: Shama (1961)
Music: Ghulam Mohammad
Lyrics: Kaifi Azmi
Singer (s): Suman Kalyanpur
Starring: Suraiya, Nimmi, Vijay Dutt, Kammo, Tuntun, Leela Mishra


इंसाफ़ तेरा देखा ऐ साक़ी-ए-मयख़ाना -२
हम बैठे रहे प्यासे छलका किया
छलका किया पैमाना -२
हम बैठे रहे प्यासे छलका किया पैमाना

हम तज़्किरा करते थे दुनिया की जफ़ाओं का -२
क्यूँ तुमने नज़र बदली क्यूँ कह दिया दीवाना -२
इन्साफ़ तेरा देखा ऐ साक़ी-ए-मयख़ाना
हम बैठे रहे प्यासे छलका किया पैमाना


खुद ओढ़ लिया हमने इल्ज़ाम मोहब्बत का
हाँ
खुद ओढ़ लिया हमने इल्ज़ाम मोहब्बत का
देखा न गया हमसे उन आँखों का शर्माना -२
इन्साफ़ तेरा देखा ऐ साक़ी-ए-मयख़ाना
हम बैठे रहे प्यासे छलका किया पैमाना


काफ़ी है तारुफ़ ये ऐ शम्म-ए-सर-ए-महफ़िल -२
है काम मेरा जलना और नाम है परवाना

इन्साफ़ तेरा देखा ऐ साक़ी-ए-मयख़ाना
हम बैठे रहे प्यासे छलका किया
छलका किया पैमाना -२
हम बैठे रहे प्यासे छलका किया पैमाना



इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने

Film: Tere Ghar Ke Saamne (1963)
Music: S D Burman
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Rafi
Starring: Dev Anand, Nutan
http://beemp3.com/download.php?file=6221713&song=Ek+Ghar+Banaunga+-+www.songs.pk...


देव : चाहे आसमान टूट पड़े
चाहे धरती फूट जाये
चाहे हस्ती ही क्यों न मिट जाये
फिर भी मैं ...
नूतन: फिर भी मैं?

रफ़ी : तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने

लता : घर का बनाना कोई, आसान काम नहीं
दुनिया बसाना कोई, आसान काम नहीं
रफ़ी : दिल में वफ़ायें हों तो, तूफ़ां किनारा है
बिजली हमारे लिये, प्यार का इशारा है
तन मन लुटाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने

लता : कहते हैं प्यार जिसे, दरिया है आग का
या फिर नशा है कोई, जीवन के राग का
रफ़ी : दिल में जो प्यार हो तो, आग भी फूल है
सच्ची लगन जो हो तो, पर्बत भी धूल है
तारे सजाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने

लता : कांटों भरे हैं लेकिन, चाहत के रास्ते
तुम क्या करोगे देखें, उलफ़त के वास्ते
रफ़ी : उलफ़त मे ताज़ छूटे, ये भी तुम्हें याद होग
उलफ़त मे ताज़ बने, ये भी तुम्हें याद होग
मैं भी कुछ बनाऊंगा
लता : हूँ
रफ़ी : तेरे घर के सामने
लता : देखें
रफ़ी : दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने




इक बुत बनाऊँगा तेरा और पूजा करूँगा


Film: Asli Naqli (1962)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Lata
Starring: Sadhana, Dev Anand
http://beemp3.com/download.php?file=5815916&song=Ek+But+Banoonga+-+www.songs.pk

इक बुत बनाऊँगा तेरा और पूजा करूँगा -२
अरे मर जाऊँगा प्यार अगर मैं दूजा करूँगा -२
इक बुत बनाऊँगा ...

रूप की चाँदी प्यार का सोना प्रेम-नगर से ला के
तेरी सुन्दर छवि बनेगी दोनों चीज़ मिला के -२
रंग वफ़ा का मैं तेरी मूरत में भरूँगा
अरे मर जाऊँगा ...

मन-मंदिर में तुझको बिठाकर रोज़ करूँगा बातें
शाम-सवेरे हर मौसम में होंगी मुलाकातें -२
दिल का हाल कहूँगा तुझसे मैं ना डरूँगा
अरे मर जाऊँगा ...

दुनिया एक अजायबखाना लेकिन फिर भी फ़ानी
इस धरती पर अमर रहेगी मेरी प्रेम-कहानी
चाहे जितने रूप में आऊँ तेरा रहूँगा
अरे मर जाऊँगा ...



इक बेवफ़ा से प्यार किया

गाना / Title: इक बेवफ़ा से प्यार किया - ik bevafaa se pyaar kiyaa
चित्रपट / Film: Aawaara
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: हसरत-(Hasrat)
गायक / Singer(s): लता-(Lata)
Stars--Prithviraj Kapoor as Justice Raghunath, Nargis as Rita, Raj Kapoor
http://www.youtube.com/watch?v=0ERCpwOc8w8&NR=1
--फ़िल्म


इक बेवफ़ा से प्यार किया
उस से नज़र को चार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
इक बेवफ़ा से ...

भोली सूरत वाला निकला लुटेरा
रात छुपाये दिल में मुँह पे सवेरा
...
हाय रे हमने ये क्या किया ...

दे गई धोखा हमें नीली नीली आँखें
नीली नीली आँखें
सूनी है दिल की महफ़िल भीगी भीगी आँखें
हाय भीगी भीगी आँखें
उल्फ़त का इज़हार किया
उस पे दिल निसार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
इक बेवफ़ा से ...




ONE--इक लफ़्ज़-ए-मुहब्बत का अदना सा फ़साना है

Film: Beraham (1980)
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Jigar Moradabadi
Singer (s): Anup Jalota, Asha
Starring: Sanjeev Kumar, Mala Sinha, Shatrughan Sinha
http://www.youtube.com/watch?v=-e6IbNUhRew
--stills
इक लफ़्ज़-ए-मुहब्बत का अदना सा फ़साना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़, फ़ैले तो ज़माना है

हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है

ये इश्क़ नहीं आसाँ, बस इतना समझ लीजे
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है

वो हुस्न-ओ-जमाल उन का, ये इश्क़-ओ-शबाब अपना
जीने की तमन्ना है, मरने का ज़माना है

अश्क़ों के तबस्सुम में, आहों के तरन्नुम में
मासूम मुहब्बत का मासूम फ़साना है

क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क़ ने जाना है
हम ख़ाक-नशीनों की, ठोकर में ज़माना है

या वो थे ख़फ़ा हम से या हम थे ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था, आज अपना ज़माना है

आँसू तो बहुत से हैँ आँखों में जिगर लेकिन
बिंध जायें तो मोती हैं, रह जायें तो दाना है

है इश्क़-ए-जुनूँ पेशा, हाँ इश्क़-ए-जुनूँ पेशा
आज एक सितमगर को, हँस हँस के रुलाना है





TWO—
Film: Bilwamangal, 1954
Director D.N. Madhok
Lyrics: Jigar Moradabadi
Cast Ulhas, Suraiya, Asha Mathur, C.H. Atma
http://www.musicindiaonline.com/p/x/cqQmM6eNAt.As1NMvHdW/


इक लफ़्ज़-ए-मुहब्बत का अदना सा फ़साना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़, फ़ैले तो ज़माना है

हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है


क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क़ ने जाना है
हम ख़ाक-नशीनों की, ठोकर में ज़माना है

ये इश्क़ नहीं आसाँ, बस इतना समझ लीजे
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है

आँसू तो बहुत से हैँ आँखों में जिगर लेकिन
बिंध जाये तो मोती है, रह जाये तो दाना है

९९९९९९९९९९९९९९९९९९

THREE--Non-film version

इक लफ़्ज़-ए-मुहब्बत का अदना सा फ़साना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़, फ़ैले तो ज़माना है

ये किसका तसव्वुर है, ये किसका फ़साना है
जो अश्क है आंखों में तस्बीह का दाना है


हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है

वो और वफ़ा-दुश्मन, मानेंगे न माना है
सब दिल की शरारत है, आंखों का बहाना है

क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क़ ने जाना है
हम ख़ाक-नशीनों की, ठोकर में ज़माना है

वो हुस्न-ओ-जमाल उन का, ये इश्क़-ओ-शबाब अपना
जीने की तमन्ना है, मरने का ज़माना है

या वो थे ख़फ़ा हम से या हम थे ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था, आज अपना ज़माना है

अश्क़ों के तबस्सुम में, आहों के तरन्नुम में
मासूम मुहब्बत का मासूम फ़साना है

आंखों में नमी सी है, चुपचाप वो बैठे हैं
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

है इश्क़-ए-जुनूँ पेशा, हाँ इश्क़-ए-जुनूँ पेशा
आज एक सितमगर को, हँस हँस के रुलाना है

ये इश्क़ नहीं आसाँ, बस इतना समझ लीजे
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है

आँसू तो बहुत से हैँ आँखों में ज़िगर लेकिन
बिंध जाये सो मोती है, रह जाये सो दाना है.




















इक मुसाफ़िर को दुनिया में क्या चाहिए

Film: Door Ki Awaz (1964)
Music: Ravi
Lyrics: Shakeel
Singer (s): Rafi
Starring: Joy Mukherjii, Saira Bano, Om Prakash, Pran, Johny Waker, Manorama

इक मुसाफ़िर को दुनिया में क्या चाहिए
सिर्फ़ थोड़ी सी दिल में जगह चाहिए
बैठ जाऊँ

ओ मोटे लाला तूने किया है कैसा छल
Ticket तेरा single मगर तू double -२
खिसक ज़रा प्यारे सरक ज़रा प्यारे -२
ऐसी body में दिल भी बड़ा चाहिए
इक मुसाफ़िर को ...

ओ लम्बी दाढ़ी वाले तू गुस्सा मत कर
हमें भी जगह दे-दे ज़रा ख़ुदा से डर
खिसक ज़रा प्यारे सरक ज़रा प्यारे -२
तेरा photo न तेरा पता चाहिए
इक मुसाफ़िर को ...

हम पर भी कर दो ज़रा इनायत की नज़र
ख़ुशी से कट जाए हमारा भी सफ़र
खिसक ज़रा प्यारे सरक ज़रा प्यारे -२
यूँ किसी का न दिल तोड़ना चाहिए
इक मुसाफ़िर को ...
© Copyright 2010 Dr M C Gupta (UN: mcgupta44 at Writing.Com). All rights reserved.
Dr M C Gupta has granted Writing.Com, its affiliates and its syndicates non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://shop.writing.com/main/books/entry_id/703943