\"Writing.Com
*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://shop.writing.com/main/books/entry_id/703944-2311234023442366--2313234423602375
Item Icon
Rated: E · Book · Emotional · #1520624
Lyrics of old Hindi film songs, from 1940's onwards, listed alphabetically.
<<< Previous · Entry List · Next >>>
#703944 added August 15, 2010 at 3:10pm
Restrictions: None
इतना--उनसे

इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा के मैं एक बादल आवारा

Film: Chhaaya (1961)
Music: Salil Choudhary
Lyrics: Rajinder Krishan
Singer (s): Talat, Lata / Talat
Starring: Sunil Dutt, Asha Parekh
http://www.youtube.com/watch?v=ZjcjBr6ZcUM&feature=quicklist&playnext=2&playnext...

त:
इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा
के मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
के मैं खुद बेघर बेचारा
इतना न...

त:
मुझे एक जगह आराम नहीं
रुक जाना मेरा काम नहीं
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मै देश विदेश का बंजारा

ल :
इस लिये तुझसे प्यार करूं
के तू एक बादल आवारा
जनम जनम से हूँ साथ तेरे
के नाम मेरा जल की धारा

ल:
ओ नील गगन के दीवाने
तू प्यार न मेरा पहचाने
मैं तब तक साथ चलूँ तेरे
जब तक न कहे तू मैं हारा

त:
क्यूँ प्यार में तू नादान बने
इक बादल का अरमान बने
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मैं देस-बिदेस का बंजारा
इतना न...

त:
मदहोश हमेशा रहता हूँ
खामोश हूँ कब कुछ कहता हूँ
कोई क्या जाने मेरे सीने में
है बिजली का भी अंगारा

त:
अरमान था गुलशन पर बरसूँ
एक शोख के दामन पर बरसूँ
अफ़सोस जली मिट्टी पे मुझे
तक़दीर ने मेरी दे मारा
इतना न...

९९९९९९९

इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा के मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ के मैं खुद बेघर बेचारा

मुझे एक जगह आराम नहीं रुक जाना मेरा काम नहीं
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम मै देश विदेश का बंजारा

इस लिये तुझसे प्यार करूं के तू एक बादल आवारा
जनम जनम से हूँ साथ तेरे के नाम मेरा जल की धारा

ओ नील गगन के दीवाने तू प्यार न मेरा पहचाने
मैं तब तक साथ चलूँ तेरे जब तक न कहे तू मैं हारा

क्यूँ प्यार में तू नादान बने इक बादल का अरमान बने
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम मैं देस-बिदेस का बंजारा

मदहोश हमेशा रहता हूँ खामोश हूँ कब कुछ कहता हूँ
कोई क्या जाने मेरे सीने में है बिजली का भी अंगारा

अरमान था गुलशन पर बरसूँ एक शोख के दामन पर बरसूँ
अफ़सोस जली मिट्टी पे मुझे तक़दीर ने मेरी दे मारा





इतना हुस्न पे हुज़ूर ना ग़ुरूर कीजिए

Film: Mohabbat Isko Kahte Hain (1965)
Music: Khaiyyam
Lyrics: Majrooh
Singer (s): Mukesh
Starring: Shashi Kapoor, Nanda
http://www.youtube.com/watch?v=-vlyx8eArDc
--stills, in Mukesh voice

इतना हुस्न पे हुज़ूर ना ग़ुरूर कीजिए
दिल के मारों का ख़्याल कुछ ज़रूर कीजिए

यूँ न फेरिए नज़र मुड़ के देखिए इधर
कहिए जो भी चाहिए इतनी अर्ज़ है मगर
जो हैं आपके उन्हें यूँ न दूर कीजिए
इतना हुस्न पे हुज़ूर ...

रोको ज़ुल्फ़ को यहीं क़ाबू दिल पे अब नहीं
ये दीवाना आपका ज़ुल्फ़ें छू न ले कहीं
यूँ न रूठ के हमें मजबूर कीजिए
इतना हुस्न पे हुज़ूर ...

यह तो जानते हैं हम गुस्सा तुम नहीं सनम
जाते-जाते आपके अब तो रुक गए क़दम
( कहिए है ना दिल की बात ) -२ मंज़ूर कीजिए
इतना हुस्न पे हुज़ूर ...
९९९९९९९९९९९९९

इतना हुस्न पे हुज़ूर ना ग़ुरूर कीजिए
दिल के मारों का ख़्याल कुछ ज़रूर कीजिए

यूँ न फेरिए नज़र मुड़ के देखिए इधर
कहिए जो भी चाहिए इतनी अर्ज़ है मगर
जो हैं आपके उन्हें यूँ न दूर कीजिए

रोको ज़ुल्फ़ को यहीं क़ाबू दिल पे अब नहीं
ये दीवाना आपका ज़ुल्फ़ें छू न ले कहीं
यूँ न रूठ के हमें मजबूर कीजिए

यह तो जानते हैं हम गुस्सा तुम नहीं सनम
जाते-जाते आपके अब तो रुक गए क़दम
कहिए है ना दिल की बात, मंज़ूर कीजिए




इतनी जल्दी क्या है गोरी
सती-सावित्री, १९६४
Director : Shantilal Soni
Music Director : Laxmikant Pyarelal
Leading Cast : Anjali Devi, Mahipal, V M Vyas, Jeevan, Aruna Irani, Mohan Choti
Singers: Lata Mangeshkar , Usha Mangeshkar , Kamal Barot
Lyricists: Bharat Vyas
http://ww.smas***s.com/music/oldies/play/songs/9158/SATI-SAVITRI/77825/ITNI-JALDI-KYA-HAI-GORI.html

http://www.bomb-mp3.com/index.php?search=aisi+bhi+kya+jaldi+hai+movie+songs









इतनी नाज़ुक ना बनो

Film: Vaasna (1968)
Music: Chitragupt
Lyrics: Sahir
Singer (s): Rafi

इतनी नाज़ुक ना बनो, हाय, इतनी नाज़ुक ना बनो
हदके अन्दर हो नज़ाकत तो अदा होती है
हदसे बढ़ जाये तो आप अपनी सज़ा होती है
(इतनी...)

जिस्म का बोझ उठाये नहीं उठता तुमसे
ज़िंदगानी का कड़ा बोझ सहोगी कैसे
तुम जो हलकीसी हवाओं में लचक जाती हो
तेज़ झोंकों के थपेड़ों में रहोगी कैसे
(इतनी...)

ये ना समझो के हर इक राह में कलियां होंगी
राह चलनी है तो कांटों पे भी चलना होगा
ये नया दौर है इस दौर में जीने के लिये
हुस्न को हुस्न का अन्दाज़ बदलना होगा
(इतनी...)

कोइ रुकता नहीं ठहरे हुए राही के लिये
जो भी देखेगा वोह कतराके गुज़र जायेगा
हम अगर वक़्त के हमराह ना चलने पाये
वक़्त हम दोनो को ठुकराके गुज़र जायेगा
(इतनी...)





इतनी शक्ति हमें देना दाता

गीतकार: अभीलाश, गायक: आशा भोंसले, संगीतकार: कुलदीप सिंह,
फिल्म: अंकुश -1985

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना...

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अन्त हो ना...
हम चले...

दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसीका किसीसे
भावना मन में बदले की हो ना...
हम चले...

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे
करदे पावन हर इक मन का कोना...
हम चले...

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना...

हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भुलकर भी कोई भूल हो ना...
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना...

0000000000

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना...

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है, सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले तेरी रचना का ये अन्त हो ना...
हम चलें...

दूर अज्ञान के हो अन्धेरे तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसीका किसीसे भावना मन में बदले की हो ना...
हम चलें...

हम न सोचें हमें क्या मिला है हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे करदे पावन हर इक मन का कोना...
हम चलें...

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे, खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की, मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे, आनेवाला वो कल ऐसा हो ना...

हम चले नेक रास्ते पे हमसे, भुलकर भी कोई भूल हो ना...
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मनका विश्वास कमज़ोर हो ना...



इतनी हसीन इतनी जवाँ रात क्या करें

Film: Aaj Aur Kal (1963)
Music: Ravi
Lyrics: Sahir
Singer (s): Rafi
Starring: Ashok Kumar, Sunil Dutt, Nanda, Tanuja

इतनी हसीन इतनी जवाँ रात क्या करें - २
जागे हैं कुछ अजीब से जज़बात क्या करें
इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें

सांसों में घुल रही है किसी सांस की महक - २
दामन को छू रहा है कोई हाथ क्या करें - २
इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें

शायद तुम्हारे आने से ये भेद खुल सके - २
हैरान हैं कि आज नई बात क्या करं - २
इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें



इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं

Film: Umrao Jaan (1981)
Music: Khaiyyam
Lyrics: Shahryar
Singer (s): Asha
Starring: Rekha, Naseeruddin Shah
http://www.youtube.com/watch?v=WpuyubZqD8s&NR=1
--फ़िल्म

http://smas***s.com/music/remix/play/songs/1033/songs-of-my-soul-asha-2/13907/In-Aankhon-Ki-Masti.html

इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं
इन आँखों से वाबस्ता अफ़साने हज़ारों हैं
इन आंखों...

इक तुम ही नहीं तन्हा, उलफ़त में मेरी रुसवा
इस शहर में तुम जैसे दीवाने हज़ारों हैं
इन आँखों...

इक सिर्फ़ हम ही मय को आँखों से पिलाते हैं
कहने को तो दुनिया में मयखाने हज़ारों हैं
इन आँखों...

इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ को आंधी से डराते हो
इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ के परवाने हज़ारों हैं
इन आँखों...




इन बहारों में अकेले न फिरो, राह में काली घटा रोक न ले

Film: Mamta (1966)
Music: Roshan
Lyrics: Majrooh
Singer (s): Lata / Rafi, Suman Kalyanpur
Starring: Suchitra Sen, Ashok Kumar and Dharmendra


इन बहारों में अकेले न फिरो
राह में काली घटा रोक न ले
मुझ को ये काली घटा रोकेगी क्या
ये तो ख़ुद है मेरी ज़ुल्फ़ों के तले

ये फ़िज़ायें ये नज़ारे शाम के
सारे आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के
फूल कहती है ओ हो हो हो
फूल कहती है तुम्हें बाद-ए-सबा, तुम्हें बाद-ए-सबा
देखना बाद-ए-सबा रोक न ले
इन बहारों में अकेले ...

मेरी कदमों से बहारों की गली
मेरा चेहरा देखती है हर कली
जानते हैं सब ओ हो हो हो
जानते हैं सब मुझे गुलज़ार में, मुझे गुलज़ार में
रंग सब को मेरे होंठों से मिले
इन बहारों में अकेले ...





इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे

Film: Gumraah (1963)
Music: Ravi
Lyrics: Sahir
Singer (s): Mahendra Kapoor, Asha
Starring: Sunil Dutt, Mala Sinha, Ashok Kumar


इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे

रुक ना पाऊं मैं, खिचती आऊं मैं, दिल को जब दिलदार पुकारे
आजा आजा रे तुझको मेरा पुकारे

तुझसे रंगत, तुझसे मस्ती इन झरनों में, इन फूलों में
तेरे दम से मेरी हस्ती झूले चाहत के झूलों में
मचली जायें शोख उमंगे, दो बाहों का हार पुकारे
आजा आजा रे

दिल में तेरे दिल की धड़कन, आँख में तेरी आँख का जादू
लब पर तेरे लब के संग, साँस में तेरी साँस की खुशबू
ज़ुल्फ़ों का हर पेंच बुलाये, आँचल का हर तार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे

इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे

रुक ना पाऊं मैं, खिंचती आऊं मैं
दिल को जब दिलदार पुकारे

लौट रही हैं मेरी सदायें दीवरों से सर टकरा के
हाथ पकड़ कर चलने वाले हो गये रुख़सत हाथ छुड़ाके
उनको कुछ भी याद नहीं है, अब कोई सौ बार पुकारे

इल्म नहीं था इतनी जलदी खतम फ़साने हो जायेंगे
तुम बेगाने बन जाओगे, हम दीवाने हो जायेंगे
कल बाहों का हार मिला था, आज अश्कों का हार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे






इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा

Film: Pakeezah (1971)
Music: Ghulam Mohammad
Lyrics: Majrooh
Singer (s): Lata
Starring: Ashok Kumar, Meena Kumari, Rajkumar

http://www.youtube.com/watch?v=PQ5Q_jUTgU0&NR=1&feature=fvwp

http://www.radioreloaded.com/tracks/?3370


इन्हीं लोगों ने \-४
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा \-२

इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा \-२

हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सय्याँ ... बजजवा से पूछो
जिसने ... जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा

हमरी न मानो रँगरजवा से पूछो \-२
जिसने गुलाबी रँग दीना दुपट्टा मेरा \-२
इन्हीं लोगों ने \-३

हमरी न मानो सिपहिया से पूछो \-२

हमरी न मानो
हमरी न मानो सिपहिया से पूछो
सिपहिया से
सिपहिया से पूछो
जिसने
जिसने बजरिया में छीना दुपट्टा मेरा \-२
इन्हीं लोगों ने \-३
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा
दुपट्टा मेरा \-४

9999999

इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा

हमरी न मानो बजजवा से पूछो
जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा

हमरी न मानो रँगरजवा से पूछो
जिसने गुलाबी रँग दीना दुपट्टा मेरा

हमरी न मानो सिपहिया से पूछो
जिसने बजरिया में छीना दुपट्टा मेरा











इब्तिदा-ए-इश्क़ में हम सारी रात जागे

Film: Hariyali Aur Rasta (1962)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Mukesh, Lata
Starring: Manoj Kumar, Mala Sinha
http://www.youtube.com/watch?v=xMQI45quEpk&NR=1
--फ़िल्म
http://latamp3.blogspot.com/

इब्तिदा-ए-इश्क़ में हम सारी रात जागे
अल्ला जाने क्या होगा आगे
मौला जाने क्या होगा आगे
दिल में तेरी उलफ़त के बंधने लगे धागे, अल्लाह...

क्या कहूँ कुछ कहाँ नहीं जाए
बिन कहे भी रहा नहीं जाए
रात-रात भर करवट मैं बदलूँ
दर्द दिल का सहा नहीं जाए
नींद मेरी आँखों से दूर-दूर भागे, अल्लाह...

दिल में जागी प्रीत की ज्वाला
जबसे मैंने होश सम्भाला
मैं हूँ तेरे प्यार की सीमा
तू मेरा राही मतवाला
मेरे मन की बीना में तेरे राग जागे, अल्लाह...

तूने जब से आँख मिलाई
दिल से इक आवाज़ ये आई
चल के अब तारों में रहेंगे
प्यार के हम तो हैं सौदाई
मुझको तेरी सूरत भी चाँद रात लागे, अल्लाह...


इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

Film: Kashmir Ki Kali (1964)
Music: O P Nayyar
Lyrics: S H Bihari
Singer (s): Asha
Starring: Shammi Kapoor, Sharmila Tagore
http://www.radioreloaded.com/tracks/?14417
[as heard by me]

इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

मेरे दिल को तुम भा गए
मेरी क्या थी इस में खता
ये राँझा की बातें, ये मजनू के किस्से
अलग तो नहीं हैं मेरी दास्तां से

मुहब्बत जो करते हैं वो
मुहब्बत जताते नहीं
धड़कने अपने दिल की कभी
किसी को सुनाते नहीं, किसी को सुनाते नहीं
मज़ा क्या रहा जब की खुद कर लिया हो
मुहब्बत का इज़हार अपनी ज़ुबां से

माना की जाने-ए-जहाँ
लाखों में तुम एक हो
हमारी निगाहों की भी
कुछ तो मगर दाद दो, कुछ तो मगर दाद दो
बहारों को भी नाज़ जिस फूल पर था
वही फूल हमने चुना गुलसितां से
८*******
मुझे जिसने तड़पा दिया
यही थी वो ज़ालिम अदा, यही थी वो ज़ालिम अदा
[not in the version heard by me]
९९९९९९९९९९९९९९

इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

मेरे दिल को तुम भा गए मेरी क्या थी इस में खता
मेरे दिल को तड़पा दिया यही थी वो ज़ालिम अदा,
ये राँझा की बातें, ये मजनू के किस्से अलग तो नहीं हैं मेरी दास्तां से

मुहब्बत जो करते हैं वो मुहब्बत जताते नहीं
धड़कने अपने दिल की कभी किसी को सुनाते नहीं,
मज़ा क्या रहा जब कि खुद कर लिया हो मुहब्बत का इज़हार अपनी ज़ुबां से

माना की जान-ए-जहाँ लाखों में तुम एक हो
हमारी निगाहों की भी कुछ तो मगर दाद दो,
बहारों को भी नाज़ जिस फूल पर था वही फूल हमने चुना गुलसितां से






इश्क़ की गर्मी-ए-जज़्बात किसे पेश करूँ

Movie: Ghazal (1964)
Music: Madan Mohan
Lyrics: Sahir
Singer (s): Rafi
Starring: Sunil Dutt, Meena Kumari

इश्क़ की गर्मी-ए-जज़्बात किसे पेश करूँ
ये सुलग़ते हुए दिन-रात किसे पेश करूँ

हुस्न और हुस्न का हर नाज़ है पर्दे में अभी
अपनी नज़रों की शिकायात किसे पेश करूँ

तेरी आवाज़ के जादू ने जगाया है जिन्हें
वो तस्सव्वुर, वो ख़यालात किसे पेश करूँ

ऐ मेरी जान-ए-ग़ज़ल, ऐ मेरी ईमान-ए-ग़ज़ल
अब सिवा तेरे ये नग़मात किसे पेश करूँ

कोई हमराज़ तो पाऊँ कोई हमदम तो मिले
दिल की धड़कन के इशारात किसे पेश करूँ






इश्क़ मुझको नहीं, वहशत1 ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही

क़त्अ2 कीजे, न तअल्लुक़3 हम से
कुछ नहीं है, तो अदावत4 ही सही

मेरे होने में है क्या रुसवाई5
ऐ वो मजलिस नहीं, ख़ल्वत6 ही सही

हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मुहब्बत ही सही

हम कोई तर्के-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़, मुसीबत ही सही

हम भी तस्लीम की ख़ू7 डालेंगे
बेनियाज़ी8 तेरी आदत ही सही

यार से छेड़ चली जाए 'असद'
गर नहीं वस्ल9 तो हसरत ही सही
- मिर्ज़ा ग़ालिब

1. उन्माद 2. समाप्त 3. संबंध 4. दुश्मनी 5. बदनामी 6. एकांत 7. आदत 8. उपेक्षा 9. मिलन



इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही

Film: Mirzaa Ghaalib (1954)
Music: Ghulam Mohammad
Lyrics: Mirza Ghalib
Singer (s): Talat
Starring: Bharat Bhushan, Suraiya

इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही

क़ता कीजे ना तअल्लुक़ हमसे
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही

मेरे होने में है क्या रुसवाई
ऐव-ओ-मजलिस नहीं ख़ल्वत ही सही

हम भी दुशमन तो नहीं हैं अपने -२
ग़ैर को तुझसे मोहब्बत ही सही

हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही

हम भी तस्लीम की ख़ूँ डालेंगे
बेनयाज़ी तेरी आदत ही सही

यार से छेड़ चली जाये असद
जब नहीं वस्ल तो हसरत ही सही

९९९९९९९९९९९९९९९९९९९

http://podcast.hindyugm.com/2009/01/kundan-lal-sehgal-2nd-death-anniversary.html...
[सहगल की आवाज़]—जैसा सुना
.>>
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही

क़ता कीजे ना तअल्लुक़ हमसे
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही

हम भी दुशमन तो नहीं हैं अपने -२
ग़ैर को तुझसे मोहब्बत ही सही

हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही

…………………………
आह फ़रियाद की रुक्बत ही सही

हम भी तक़लीम की ख़ूँ डालेंगे
बेनयाज़ी तेरी आदत ही सही

यार के छेड़ चली जाये असद
जब नहीं वस्ल तो हसरत ही सही

९९९९९९९९
इस गाने मेम नहीम है—

मेरे होने में है क्या रुसवाई
ऐव-ओ-मजलिस नहीं किलरत ही सही



इस दुनिया में ऐ दिलवालो दिल का लगाना खेल नहीं

Film: Dillagi (1949)
Music: Naushad
Lyrics: Shakeel
Singer (s): Rafi
Starring: Shyam, Suraiya, Sharada, Amar, Shyam Kumar, Amir Banu


इस दुनिया में ऐ दिलवालों दिल का लगाना खेल नहीं
उल्फ़त करना खेल है लेकिन कर के निभाना खेल नहीं

जबसे हुए हैं दूर वो हमसे ( ढूँढ रही है उनको नज़र ) -२
( हाय रे ओ बेदर्द ज़माने ) -२ ये भी नहीं है उनको ख़बर
आग लगी है दिल में कुछ ऐसी जिसका बुझाना खेल नहीं
इस दुनिया में ...

लाख सताएँ प्यार के दुश्मन ( भूल सकेंगे उनको न हम ) -२
( और बढ़ेगी उनकी मोहब्बत ) -२ जितने भी होंगे ज़ुल्म-ओ-सितम
कहदे कोई नादानों से हमको मिटाना खेल नहीं
इस दुनिया में ...




इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ

Film: Bharosaa (1963)
Music: Ravi
Lyrics: Rajinder Krishan
Singer (s): Rafi
Starring: Guru Dutt, Asha Parekh, Mahmood, Shubha Khote

इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर हैं, अपनों का सहारा न हुआ

लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ

इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ

आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ










इस मोड़ से जाते हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते

Film: Aandhi (1975)
Music: R D Burman
Lyrics: Gulzar
Singer (s): Lata, Kishore
Starring: Sanjeev Kumar

ल: इस मोड़ से जाते हैं - (२)
कुछ सुस्त क़दम रस्ते कुछ तेज़ क़दम राहें - (२)
कि: पत्थर की हवेली को शीशे के घरौंदों में
तिनकों के नशेमन तक इस मोड़ से जाते हैं

ल: आँधी की तरह उड़कर इक राह गुज़रती है - (२)
शरमाती हुई कोई क़दमों से उतरती है
इन रेशमी राहों में इक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुंचती है इस मोड़ से जाती है
इस मोड़ से जाते हैं...

कि: इक दूर से आती है पास आके पलटती है - (२)
इक राह अकेली सी रुकती है न चलती है
ल: ये सोचके बैठी हूँ इक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुंचती है इस मोड़ से जाते हैं

इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त क़दम रस्ते कुछ तेज़ क़दम राहें
कि: पत्थर की हवेली को शीशे के घरोंदों में
तिनकों के नशेमन तक इस मोड़ से जाते हैं
ल: इस मोड़ से जाते हैं



इस रंग बदलती दुनिया में

Film: Rajkumar (1964)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Rafi
Starring: Prithviraj Kapoor, Shammi Kapoor, Sadhana

इस रंग बदलती दुनिया में
इंसान की नीयत ठीक नहीं
निकला न करो तुम सज-धजकर
ईमान की नीयत ठीक नहीं, इस...

ये दिल है बड़ा ही दीवाना
छेड़ा न करो इस पागल को
तुमसे न शरारत कर बैठे
नादान की नीयत ठीक नहीं, इस...

काँधे से हटा लो सर अपना
ये प्यार मुहब्बत रहने दो
कश्ती को सम्भालो मौजों में
तूफ़ान की नीयत ठीक नहीं, इस...

मैं कैसे खुदा हाफ़िज़ कह दूँ
मुझको तो किसी का यकीन नहीं
छुप जाओ हमारी आँखों में
भगवान की नीयत ठीक नहीं, इस...






उ उ उ



उज़्र आने में भी है और बुलाते भी नहीं

uzr aane me.n bhii hai aur bulaate bhii nahii.n
Daag Dehlvi


uzr aane me.n bhii hai aur bulaate bhii nahii.n
baais-e-tark-e-mulaaqaat bataate bhii nahii.n

[uzr = hesitate; bais = reason]
[tark-e-mulaaqaat = terminating acquaintanceship]

Khuub pardaa hai ke chilman se lage baiThe hai.n
saaf chhupate bhii nahii.n saamane aate bhii nahii.n

ho chukaa qata ta'lluq to jafaaye.n kyo.n ho
jin ko matalab nahii.n rahataa vo sataate bhii nahii.n

ziist se tang ho ai 'Daag' to jiite kyo.n ho
jaan pyaarii bhii nahii.n jaan se jaate bhii nahii.n





उठाये जा उनके सितम………

Movie Name: Andaz
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director(s): Naushad
Lyricist(s): Shakeel Badayuni


(Uthhaaye jaa unke sitam aur jiye jaa
yu hi muskuraaye jaa aansoo piye jaa) - 2
Uthhaaye jaa unke sitam…

Yahi hai mohabbat ka dastoor eh dil, dastoor eh dil
Woh gham de tujhe tu duwaayein diye jaa
Uthhaaye jaa unke sitam…

Kabhi woh nazar jo samaayi thi dil mein, samaayi thi dil men
Ussi ek nazar ka sahaara liye jaa
Uthhaaye jaa unke sitam…

Sataaye zamaana ya sitam dhhaaye duniya, sitam dhhaaye duniya
Magar tu kisi ki tamanna kiye jaa
Uthhaaye jaa unke sitam…




उठे सब के कदम, तारा रम-पम-पम

Film: Baaton Baaton Mein (1979)
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Amit Khanna
Singer (s): Lata, Amit Kumar, Pearl Padamsee
Starring: Amol Palekar, Tina Munim

उठे सबके कदम, तरा रम-पम-पम
अजी ऐसे गीत गाया करो
कभी खुशी कभी ग़म, तरा रम-पम-पम
हंसों और हंसाया करो

वो प्यारे दिन और वो प्यारी रातें
याद हमे हैं वो मुलाकातें
नहीं कोई ग़म मुझे नहीं है गिला
ज़िंदगी की राह में मिला है जबसे तू मेरे हमदम
शबनम हम हैं और तुम शोला बन जाया करो
कभी खुशी ...

रँग नया है रूप नया है
जीने का तो जाने कहाँ ढंग गया है
किसे है फ़िकर इन्हें क्या पसंद
प्यार के जहाँ में रज़ामंद जब हम तुम तुम हम
बन गए हैं सनम बेधड़क मेरे घर आया करो
कभी खुशी ...

ला ला ...




उठेगी तुम्हारी नज़र धीरे धीरे

Film: Ek Raaz (1963)
Music: Chitragupt
Lyrics: Majrooh
Singer (s): Lata
Starring: Kishore Kumar, Jamuna

उठेगी तुम्हारी नज़र धीरे धीरे -३
मुहब्बत करेगी असर धीरे धीरे

ये माना खलिश है अभी हल्की हल्की
खबर भी नहीं है तुम को मेरे दर्द-ए-दिल की
कहबर हो रहेगी मगर धीरे धीरे
उठेगी तुम्हारी नज़र ...

मिलेगा जो कोई हसीं चुपके चुपके
मेरी याद आ जायेगी वहीं चुपके चुपके
सतायेगा दर्द-ए-जिगर धीरे धीरे
उठेगी तुम्हारी नज़र ...

सुलगते हैं कब से इसी चाह में हम
पड़े हैं निगाहें डाले इसी राह में हम
कि आओगे तुम भी इधर धीरे धीरे
उठेगी तुम्हारी नज़र ...







उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी, कुँवारियों का दिल मचले - u.De.n jab jab zulfe.n terii, ku.Nvaariyo.n kaa dil machale


संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर-(O P Nayyar)
गीतकार / Lyricist: साहिर-(Sahir)
गायक / Singer(s): Rafi , आशा भोसले-(Asha)
Starring-- Dilip Kumar and the beautiful Vyajayantimala.

http://www.youtube.com/watch?v=xSoYs6BvXQ8&NR=1

http://www.youtube.com/watch?v=xSoYs6BvXQ8&NR=1&feature=fvwp
--फ़िल्म विडियो
http://smas***s.com/music/oldies/play/songs/600/NAYA-DAUR/10241/Ude-Jab-Jab-Zulfe-Teri.html


आशा:
उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी \- २
हो, उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी \- २
कुँवारियों का दिल मचले \-२
जिन्द मेरिये
रफ़ी:
हों जब ऐसे चिकने चेहरे \- २
तो कैसे न नज़र फिसले \-२
जिन्द मेरिये
आशा:
हो, रुत प्यार करन की आई \- २
के बेरियों के बेर पक गये \- २
जिंद मेरिये
रफ़ी:
कभी डाल इधर भी फेरा \- २
के तक\-तक नैन थक गये \-२
जिन्द मेरिये
आशा:
हो, उस गाँव से सँवर कभी सद्क़े \- २
के जहाँ मेरा यार बसता \- २
जिंद मेरिये
रफ़ी:
पानी लेने के बहाने आजा \- २
के तेरा मेरा इक रस्ता \-२
जिन्द मेरिये
रफ़ी:
हो, तुझे चाँद के बहाने देखूँ \- २
तू छत पर आजा गोरिये \- २
जिंद मेरिये
आशा:
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के \- २
के चाँद बैरी छिप जाने दे \-२
जिन्द मेरिये
रफ़ी:
हो, तेरी चाल है नागिन जैसी\- २
रे जोगी तुझे ले जायेंगे \- २
जिंद मेरिये
आशा:
जायेँ कहीं भी मगर हम सजना \- २
यह दिल तुझे दे जायेंगे \-२
जिन्द मेरिये

Fragment of another song by Rafi, often found appended to this song
ओ, दिल देके दगा देंगे,
यार हैं मतलब के,
ये देंगे तो क्या देंगे

दुनिया को दिखा देंगे
यारों के पसीने पर हम
ख़ून बहा देंगे

९९९९९९९९९९९९




उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी, कवारियों का दिल मचले
हों जब ऐसे चिकने चेहरे तो कैसे न नज़र फिसले

हो, रुत प्यार करन की आई के बेरियों के बेर पक गये
कभी डाल इधर भी फेरा के तक तक नैन थक गये

हो, उस गाँव से सँवर कभी सद्क़े के जहाँ मेरा यार बसता
पानी लेने के बहाने आजा के तेरा मेरा इक रस्ता

हो, तुझे चाँद के बहाने देखूँ तू छत पर आजा गोरिये
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के के चाँद बैरी छिप जाने दे

हो, तेरी चाल है नागिन जैसी रे जोगी तुझे ले जायेंगे
जायेँ कहीं भी मगर हम सजना यह दिल तुझे दे जायेंगे






उन के ख़याल आए तो आते चले गये

गाना / Title: उनके ख़याल आए तो आते चले गए
चित्रपट / Film: Laal Pathhar, १९७१
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: हसरत-(Hasrat)
गायक / Singer(s): Rafi

उन के ख़याल आए तो आते चले गए
दीवाना ज़िंदगी को बनाते चले गए

जो सांस आ रही है उसी का पयाम है
बेताबियों को और बढ़ाते चले गए

इस दिल से आ रही है किसी यार की सदा
वीरान मेरा दिल था बसाते चले गए

होश-ओ-हवास पे मेरे बिजली सी गिर पड़ी
मस्ती भरी नज़र से पिला के चले गए






उन को ये शिकायत है कि हम कुछ नहीं कहते

Film: Adaalat (1958)
Music: Madan Mohan
Lyrics: Rajinder Krishan
Singer (s): Asha
Starring: Pradeep Kumar, Nargis, Pran, Achala Sachdev, Yaqub, Murad
Director—Kalidas
Leading Cast : Pradeep Kumar, Nargis, Pran
http://www.youtube.com/watch?v=FcV8N92x3OE&feature=rec-LGOUT-real_rev-rn-1r-2-HM...
--फ़िल्म
http://ww.smas***s.com/player/flash/flashplayer.cfm?SongIds=34618

उन को ये शिकायत है कि हम कुछ नहीं कहते
अपनी तो ये आदत है कि हम कुछ नहीं कहते

मज़बूर बहुत करता है ये दिल तो ज़ुबां को
कुछ ऐसी ही हालत है कि हम कुछ नहीं कहते

कहने को बहुत कुछ था अगर कहने पे आते
दुनिया की इनायत है कि हम कुछ नहीं कहते

कुछ कहने पे तूफ़ान उठा लेती है दुनिया
अब इस पे कयामत है कि हम कुछ नहीं कहते.







उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये

Film: Jhuk Gaya Aasmaan (1968)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat
Singer (s): Lata
Starring: Rajendra Kumar
http://www.youtube.com/watch?v=B7gFsfyT6HI&feature=channel
--फ़िल्म

हा
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये -२
ऐसा हुआ असर -२
ऐसा हुआ असर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये

( जब वो मिले मुझे पहली बार
उनसे हो गईं आँखें चार ) -२
पास ना बैठे पल भर वो
फिर भी हो गया उनसे प्यार -२
इतनी थी बस ख़बर -२
इतनी थी बस ख़बर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये

( उनकी तरफ़ दिल खिंचने लगा
बढ़ के कदम फिर रुकने लगा ) -२
काँप गई मैं जाने क्यूँ
अपने आप दम घुटने लगा -२
छाये वो इस कदर
छाये वो इस कदर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये

( घर मेरे आया वो मेहमान
दिल में जगाये सौ तूफ़ान ) -२
देख के उनकी सूरत को
हाय रह गई मैं हैरान
तड़पूँ इधर उधर
तड़पूँ इधर उधर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये
ऐसा हुआ असर -२
ऐसा हुआ असर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे
होश उड़ गये
९९९९९९९९९९९

उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये
ऐसा हुआ असर के मेरे होश उड़ गये

जब वो मिले मुझे पहली बार, उनसे हो गईं आँखें चार
पास ना बैठे पल भर वो फिर भी हो गया उनसे प्यार
इतनी थी बस ख़बर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये

उनकी तरफ़ दिल खिंचने लगा, बढ़ के कदम फिर रुकने लगा
काँप गई मैं जाने क्यूँ, अपने आप दम घुटने लगा
छाये वो इस कदर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये

घर मेरे आया वो मेहमान, दिल में जगाये सौ तूफ़ान
देख के उनकी सूरत को हाय रह गई मैं हैरान
तड़पूँ इधर उधर के मेरे होश उड़ गये
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गये



© Copyright 2010 Dr M C Gupta (UN: mcgupta44 at Writing.Com). All rights reserved.
Dr M C Gupta has granted Writing.Com, its affiliates and its syndicates non-exclusive rights to display this work.
<<< Previous · Entry List · Next >>>
Printed from https://shop.writing.com/main/books/entry_id/703944-2311234023442366--2313234423602375