संघर्ष पर अनमोल सुविचार
अगर आप अपने मुश्किल का हल निकाल सकते हैं, तो चिंता करने की क्या जरूरत है। अगर आप इसका हल नहीं निकाल सकते तो चिंता कर के कोई फायेदा नहीं।
“If you solve your problem, then what is the need of worrying. If you cannot solve it then what is the use of worrying.”
आप जो करते हैं उसपर आपका अस्तित्व निर्भर करना है, ना की उस पर जो आप कहते हैं कि – मैं जरूर करूंगा।
“You are what you do, Not what you say –You will Do.”
जीवन एक महान यात्रा है … मुसीबत वो चीज है जो मानचित्र के साथ नहीं आती। हमें अपने मंजिल तक पहुँचने के लिए खुद ही रास्ता ढूँढना पड़ता है।
“Life is a great travel trip… Problem is that it doesn’t come with a map. We’ve to search our own ways to reach the Destinations”
एक रेस का घोडा जो लगातार 1 सेकंड ज्यादा तेज़ दौड़ता है दुसरे घोड़ों से उसका मूल्य अन्य घोड़ों से लाखों डोलर ज्यादा होता है। कभी भी दुसरे स्थान पर समझौता ना करें।
“A race horse that consistently runs just 1 second faster than others is worth millions of dollars more. Don’t compromise on 2nd position in life.”
अपने संघर्ष के बदले में इनाम की उम्मीद करना गलत है . संघर्ष करना खुद में इनाम है , न की वो जो आप जीतते हैं .
All Writing.Com images are copyrighted and may not be copied / modified in any way. All other brand names & trademarks are owned by their respective companies.
Generated in 0.08 seconds at 4:32pm on Jan 23, 2025 via server WEBX1.